पूर्व सांसद के पति पर लगा सरकारी शिक्षक का हत्या करने का आरोप

पूर्व सांसद के पति पर लगा सरकारी शिक्षक का हत्या करने का आरोप

सीवान : सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के छनआऊ गांव के पास शुक्रवार की रात सरकारी टीचर भरत मांझी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भरत मांझी एक सरकारी स्कूल के टीचर थे। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश में भरत मांझी की हत्या हुई है। वहीं मांझी के हत्या होने के बाद सीवान के दो बड़े और चर्चित नेताओं पर आरोप लगे हैं। पहला सीवान के पूर्व सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह और दूसरी ओर दरौंदा क्षेत्र के विधायक करणजीत सिंह पर हत्या करने की साजिश बताई जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़े : नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है घटिया निर्माण

यह भी देखें :

रवि कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: