Monday, September 29, 2025

Related Posts

मारुति मंगल धाम में भव्य मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास

रांची. आज “मारुति मंगल धाम” परिसर में स्थित जमीन का खाता नंबर -57 प्लॉट नंबर -1359 रकबा 75 डी 0 पर मारुति मंगल धाम में भव्य मंदिर निर्माण हेतु मारुति मंगल परिवार संस्थान के अध्यक्ष विक्रम महतो एवं 35 जाति के लोगों के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया। मारुति मंगल परिवार के सभी सदस्य एवं अधिकारियों के उपस्थिति तथा पंचायत-लतरातु, ग्राम-अंबा टोली० एवं अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग देने के उपरांत शिलान्यास का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। विदित होगी मारुति मंगल धाम परिसर में प्लॉट नंबर 1358, 1359, 1360, 1362 एवं इनके अलावे कई और प्लॉट है, जिसमें कुल रकबा लगभग 11 एकड़ जमीन पर मारुति मंगल धाम का निर्माण कार्य होना है। प्लॉट नंबर 1360 में भव्य आम का बगीचा का निर्माण हो चुका है। साथ ही साथ प्लॉट नंबर 1358 में हनुमान जी, शिव जी एवं नंदी जी का मूर्ति विशाल चबूतरा बनाकर वर्ष 2022 ई के रामनवमी के समय से पूजा पाठ ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है।

यह भी मालूम हो कि मारुति मंगल धाम परिसर में मंदिर के अलावे विश्रामगृह, अनाथालय, वृद्धाश्रम, गौशाला योग केंद्र, गुरुकुल एवं अन्य सामाजिक कार्य कल्याण हेतु निर्माण कार्य की योजना संस्था के द्वारा लापुंग थाना के अंतर्गत लतरातु गांव के अलावे लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी रांची, हजारीबाग, रामगढ़ जिले से 15-20 हजार व्यक्तियों का माहजूटान मारुति मंगल धाम परिसर में हुआ एवं सभी कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे शाम तक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी हर्ष उल्लास के साथ किया गया। तीन- चार विधायक, समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ जी भी उपस्थित हुए। सभी ने संस्था के कार्यों की सराहना की।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe