कोडरमा : कोडरमा के निवासियों की लम्बे समय से मांग रही लाइब्रेरी का सपना अब पूरा होने जा रहा है। झुमरीतिलैया शहर स्थित कौशल विकास परिसर में 15 अगस्त को लाइब्रेरी का शिलान्यास किया जायेगा। एसडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है। इसमें परंपरागत लाइब्रेरी के अलावे ई-लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट भी रखा जाएगा, विद्यार्थियों से एक न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा, ताकि लाइब्रेरी का मेंटेनेंस होता रहे। बच्चों के लिए भी अलग से बैठने की व्यवस्था होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के किताब, समाचार पत्र रखें जाएंगे। इसके अलावा एक दूसरे कमरे में ई-लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जायेगी, इसमें विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने की सुविधा भी मिल सकेगी।
- Advertisement -