Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

रविवार को कांके के बड़े इलाके में चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

रांची : 33 केवी लाइन की मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य के कारण रविवार को कांके क्षेत्र के बड़े हिस्से में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने उपभोक्ताओं को सूचना दी है कि 33 केवी कांके फीडर बंद रहने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती:

  • 11 केवी अरसंडे फीडर: पतराटोली, अरसंडे, ब्लॉक चौक, बोड़ेया, कांके चौक न्यू मार्केट।
  • 11 केवी कांके फीडर: बाजार टांड़, सुंदर नगर, कांके रोड, भीठा, चौड़ी बस्ती, प्रेम नगर, चूड़ी टोला, मिल्लत कॉलोनी।
  • 11 केवी रिनपास फीडर: एग्रीकल्चर कॉलेज, लॉ कॉलेज, आईटीबीपी कैंप, रिनपास।
  • 11 केवी सुकुरहुटू फीडर: कदमा, सुकुरहुट्टू, गागी, रिंग रोड, मॉलसिरिंग, सिरांगो, केरकेट्टा।
  • 11 केवी बुकरू फीडर: सुंदर नगर, नगड़ी, बुकरू।

बिजली विभाग के अनुसार, मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...