Gayaji : गयाजी में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटी जहां पुलिस वाहन और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए वहीं पुलिस वाहन पर बैठी तीन महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया और मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Gayaji : गलत दिशा से आ रही थी कार ने पुलिस वाहन में मारा टक्कर
घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पास हुई है, बता दें कि सभी घायल पुलिसकर्मी मलयपुर थाना के हैं और किसी काम से गयाजी आए हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि कार गलत दिशा से तेज रफ्तार में कार आ रहे रही थी और सीधे पुलिस वाहन के गाड़ी में टक्कर मार दी।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें पुलिस गाड़ी में बैठी तीन महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एक-एक कर बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।
Highlights