मुंगेरः पुलिस ने ई-रिक्शा चालक सन्नी कुमार की हत्याकांड का हुआ खुलासा कर दिया है। सन्नी के दोस्तों ने ही रची थी हत्या की साजिश। पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
दरअसल मामला है कि तारापुर थाना पुलिस ने ई रिक्शा चालक सन्नी कुमार की हत्याकांड का खुलासा 36 घंटे में कर दिया। इस हत्याकांड में संलिप्त चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मृतक सन्नी कुमार का गायब मोबाईल और ई रिक्शा को बरामद कर लिया है, साथ ही तीन मोबाईल और एक खून से लगा कमीज को बरामद किया है।
काॅल डिटेल के आधार पर पकड़ में आए अपराधी
वहीं इस काण्ड का उदभेदन करते हुए जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 10 दिसंबर को तारापुर थाना पुलिस को सुचना मिली की कल्पना सिनेमा हॉल के कैम्पस के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव की शिनाख्त में जुट गई।
वहीं दूसरे दिन मृतक की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर निवासी भीखो मंडल के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई। एसपी ने कहा कि मृतक की पहचान के बाद उसके गायब हुए मोबाईल का कॉल डिटेल्स निकाला गया, जिसके बाद एक के बाद सभी आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
अपने ही दोस्तों ने कर दी हत्या
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त जमालपुर दौलतपुर के रहनेवाले गणेश कुमार नयागांव का रहनेवाले श्रवण कुमार और जॉन पीटर को तारापुर और जमालपुर पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही एक अन्य अभियुक्त जो तारापुर थाना क्षेत्र कुम्हार टोली के रहनेवाले अर्जुन कुमार को भागलपुर जिला के मायागंज अस्तपताल के पास मृतक के ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- कंबल की आड़ में शराब की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि मृतक सन्नी कुमार कुछ दिन पहले नई ई-रिक्शा खरीदा था और वो जमालपुर में ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की शाम गिरफ्तार मुख्य आरोपी दोस्त गणेश कुमार ने हत्या करने के नीयत से सन्नी कुमार को तारापुर में वैवाहिक कार्यक्रम में ई-रिक्शा रिजर्व कर ले गया था।
जिसमें जॉन पीटर और श्रवण भी साथ में गया था। जहां शनिवार की रात तारापुर में आरोपी गणेश कुमार ने अपने रिश्तेदार अर्जुन को बुलाया और चारों ने मिलकर पहले सन्नी को चेहरे को पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी।