अररिया : अररिया में भारत-नेपाल बॉर्डर के जोगबनी शहर में एक दोस्त ने आपसी विवाद में अपने दोस्त की सर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नीरज गुप्ता अररिया आरएस थाना क्षेत्र का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि नीरज गुप्ता शनिवार की रात शॉपिंग करने के लिए जोगबनी गया हुआ था। किसी बात पर अपने दोस्त से झगड़ा हुआ। उसके बाद अनमोल ने नीरज गुप्ता की सर में गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जोगबनी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नीरज कोल्ड ड्रिंक सप्लायर कर्मी का काम करता था
आपको बता दें कि फिलहाल मृतक युवक नीरज गुप्ता का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बता दें कि नीरज कोल्ड ड्रिंक सप्लायर कर्मी का काम करता था और कल रात जोगबनी शॉपिंग करने गया हुआ था। कल देर रात दोस्त से हुए किसी बात पर विवाद में सर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसे आप उसके दोस्त अनमोल पर लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, आपसी विवाद है घटना की वजह
मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights