पूर्णिया : दोस्त की हत्या – पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां चार दोस्तों ने शराब पार्टी मनाने के बाद एक दोस्त को बेहरहमी से हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शतडोव घाट के समीप घटी है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है। मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलोरी वार्ड नंबर-43 निवासी सुधीर यादव के पुत्र राहुल यादव के रूप में हुआ है।
दोस्त की हत्या :
घटना के बाबत मृतक राहुल के चाचा अनुज यादव ने बताया कि बीती रात राहुल के दोस्त आए और बुलेट से लेकर चले गए। इसके बाद शराब पार्टी मना कर उसे कमीज से गला घोटकर और पत्थर से सिर पर गहरा वार कर मार डाला। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। जिन्होंने घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किया है। इस मामले में परिजनों के निशानदेही पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया है।
यह भी पढ़े : प्रेम-प्रसंग में कलयुगी मां ने अपनी दो सगी बेटी को उतारी मौत के घाट
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट