आज से कांग्रेस में ‘खड़गे युग’, बोले- तोड़ेंगे नफरत का जाल

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, मधुसूदन मिस्त्री ने सौंपा सर्टिफिकेट

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में आज से खड़गे युग की शुरुआत हो गई है.

कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए

अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के बॉस चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की

लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.

मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद खड़गे ने पहले संबोधन में कहा कि मेरे लिए भावुक क्षण है.

एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुन कर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार.

उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है.

अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के लिए जो ब्लूप्रिंट बनाया है उसी को हम लागू करेंगे. देश में नफरत की जो जाल है उसे हमसभी लोग तोड़ेंगे.

मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को सौंपा सर्टिफिकेट

मल्लिकार्जुन खड़गे को कमान सौंपने से पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हमने ये चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने की कोशिश की और संपूर्ण करवाया. इस बार हमारी पार्टी की मेंबरशिप 6 करोड़ से ज्यादा है. ढाई करोड़ लोगों ने डिजिटल मेंबरशिप ली है. इस चुनाव ने साबित कर दिया है, कि इस पार्टी में ही लोकतंत्र है. मैं चुनाव प्रभारी होने के नाते सर्टिफिकेट प्रदान करता हूं.

सोनिया – प्रियंका की मौजूदगी में खड़गे की ताजपोशी

कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी हुई. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर, जगदीश टाइटलर, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य मौजूद रहे.

कांग्रेस में खड़गे युग: राजघाट पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे

इससे पहले राजघाट पहुंचकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बापू को श्रद्धांजलि दी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाने वाले पूर्व पार्टी अध्यक्ष रहे बाबू जगजीवन राम की समाधि पहुंच कर नमन किया.

कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर

बता दें कि इससे पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनके पोस्टर लगाकर बधाई और शुभकामनाओं के संदेश दिए गए. इधर, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि खड़गे का 50 साल का अनुभव काम आएगा. आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने जा रहे हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि शासन में और संगठन में उनका 50 साल का तजुर्बा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

सीएम नीतीश का विधायकों को तोहफा, 65 विधायकों को सौंपा आवास

Share with family and friends: