भोजपुर: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया इंग्लिसपुर बांध पर पुलिस एवं अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लग गई। घायल अपराधियों में बलवंत कुमार सिंह एवं रवि रंजन कुमार शामिल हैं जो कि 17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल बताया जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल अपराधी तौसीफ बादशाह की निशानदेही पर बिहार एसटीएफ एवं भोजपुर पुलिस की टीम ने जब बांध पर अपराधियों को घेर लिया और आत्मसमर्पण के लिए बोला तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लग गई जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। घटनास्थल पर बाद में फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन यानी FSL की टीम वहां पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने साक्षय को एकत्रित किया।
यह भी पढ़ें – पटना सिटी को जल्द ही मिलेगी जाम से मुक्ति, रेलवे करने जा रहा यह व्यवस्था…
घटनास्थल पर पहुंचे तीन सदस्यीय FSL की टीम ने नमूने को एकत्रित किया। घटनास्थल पर खून के धब्बे लगे हुए हैं एवं वहां पर पहुंची FSL टीम ने साक्ष्य एवं नमूने को एकत्रित किया और उसके बाद पटना के लिए रवाना हो गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि तीन अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है जो कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– आरा में प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों को मिलेगा शुद्ध खाना, जीविका को दी गई जिम्मेदारी…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट