डिजीटल डेस्क : फिर भड़कीं – जया बच्चन ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति के संबोधन पर जताई आपत्ति। राज्यसभा में शुक्रवार को सपा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन के नाम को जोड़े जाने पर भड़क उठीं। सदन की अध्यक्षता कर रहे उपराष्ट्रपति को संबोधित करते हुए सांसद जया बच्चन ने कहा कि धनकड़ जी माफ कीजिएगा आपका टोन सहीं नहीं है। जया बच्चन ने सभापति से कहा कि मैं एक्टर हूं फेस एक्सप्रेशन समझती हूं। इसपर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जया जी बच्चन एक्टर बिना डायरेक्टर कुछ नहीं है।
जया बच्चन की आपत्ति पर सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष ने वाकआउट
दरअसल, सभापति ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन जोड़ा। इसपर जया बच्चन ने काफी आक्रोशित हो उठीं। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। मैं आपकी हाव-भाव समझ सकतीं हूं। सांसद जया बच्चन ने फिर कहा कि मैं एक्टर हूं, फेस एक्सप्रेशन समझती हूं। धनकड़ जी माफ कीजिएगा आपका टोन सहीं नहीं है। राज्यसभा में हम सब एक साथी हैं। इसपर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जया जी बच्चन एक्टर, बिना डायरेक्टर कुछ नहीं है। आपने वो नहीं देखा जो मैंने देखा है और आप चाहे जितनी बड़ी सेलिब्रिटी हो, संसद में वो होगा जो नियम क़ानून होते हैं। इस पर सांसद जया बच्चा का रुख और सख्त हुआ। जया बच्चन ने कहा कि- धनकड़ जी, फर्जी फेमिनिज्म को रोज़ धो रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के अगुवाई में विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा स वाकआउट कर दिया।