G-20 : रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली निकले CM नीतीश

पटना : देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट का आगाज हो गया है। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटे महाशक्तियों का महामंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाग लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहे हैं।

बता दें कि आज शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इसमें सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष सहित भारत के कई गणमान्य सहित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण मिला है। नीतीश कुमार आज अभी थोड़ी देर पहले पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

https://22scope.com/nitish-and-modi-will-face-each-other-after-15-months/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: