Giridih : झारखंड में आज दूसरे फेज के चुनाव में कुल 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही लोग विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लंबी-लंबी कतारो में लगकर मतदाता मतदान करने में लगे हुए हैं। दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग टर्नआउट सामने आ चुका है। इसके मुताबिक गांडेय विधानसभा सीट पर अबतक 51.16% मतदान हो चुका है।
Gandey assembly seat : गिरिडीह जिला में 48.01% मतदान हो चुका है
वहीं धनवार विधानसभा की बात करें तो 1 बजे तक यहां 47.6% मतदान हो चुका है। बगोदर विधानसभा में 47.96%, जमुआ विधानसभा 44.23%, गिरिडीह विधानसभा 48.02%, डुमरी विधानसभा 49.64% मतदान हो चुका है। वहीं अगर गिरिडीह जिले में कुल मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक 48.01% मतदान हो चुका है।
कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के बीच है मुकाबला
गांडेय विधानसभा सीट (Gandey assembly seat) पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में सरफराज अहमद ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश वर्मा को हराया था। हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसमें कल्पना सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा को हराया था। वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कल्पना सोरेन के खिलाफ मुनिया देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।