Garhwa : गढ़वा के भंडरिया के एक गांव में युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई, जब युवती गांव में रामायण सीरियल कार्यक्रम देखकर वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान हैवानों ने युवती के साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद युवती के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
Garhwa : अकेली देखकर 4 युवको ने किया कुकर्म
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना भंडरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी सहेलियों के साथ नवरात्र के मौके पर दुर्गा मंडप में चल रहे रामायण सीरियल देख कर अपनी दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। जब पीड़िता की सहेलियां अपने-अपने घरों में चली गई। जबकि पीड़िता को कुछ दूर आगे जाना था।
ये भी पढ़ें- Ranchi के इस इलाके से घर के सामने से 4 साल की बच्ची चुरा ले गए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस…
इस दौरान रास्ते में उसे अकेला पाकर बड़गड़ थाना क्षेत्र के गड़िया गांव के चार युवकों ने उसे पकड़कर बधवार दरबारी टोला स्थित नदी के समीप जंगल में ले गए और चारों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गई। पीड़िता के बेहोश होने के बाद डरकर चारों युवक वहां से भाग गए।
पीड़िता के बयान पर थाने में मामला दर्ज
पीड़िता के अनुसार जब उसे होश आया, तब उसने अपनी सहेली को मोबाइल फोन पर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसकी सहेली ने वहां पहुंचकर पीड़िता को साथ लेकर उसके घर पहुंचाया। इस घटना के अगले दिन यानी मंगलवार को पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- Ratan Tata Death : राज्यपाल संतोष गंगवार ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया…
इसके बाद मां के समझाने पर पीड़िता ने भंडरिया थाना में पहुंच कर गड़िया गांव निवासी मुकेश राम, रोहित मांझी, कामेश मांझी एवं सोनू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में ग़ढ़वा में दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता का मेडिकल कराने साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गढ़वा से आकाशदीप की रिपोर्ट—-