Friday, September 26, 2025

Related Posts

Gangs of Wasseypur :प्रिंस के पांच गुर्गे गिरफ्तार,स्वंयभू गैंगेस्टर पकड़ से दूर

DHANBAD

 धनबाद पुलिस ने  एक अहम सफलता प्राप्त हुई है।मटकुरिया स्थित मॉडर्न टायर दुकान में गोली चलाने, कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद सलीम के घर के बाहर गोली चलाने व पांडरपाला के डब्लू अंसारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्वयंभू गैंगेस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में प्रिंस पुलिस के पकड़ से अभी भी दूर है।

इस संबंध में धनबाद के  एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मोहम्मद अयान उर्फ नानू, समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू, राशिद जावेद उर्फ संजू, अल्ताफ रजा और मोहम्मद साजिद अंसारी उर्फ बाबू शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन गोली, पांच मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक जब्‍त की है।

महज दो से पांच हजार रुपये में चला देते हैं गोली

 एसएसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी प्रिंस खान के कहने पर काम करते हैं। तीनों घटना को अंजाम देने के लिए इन्हें मात्र दो से पांच हजार रुपये तक ही दिए गए थे। हालांकि इन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले यह कहा था कि पुलिस अभी बहुत सख्त है, वह पकड़े जा सकते हैं। इस पर प्रिंस खान ने उन्हें कहा कि कुछ हुआ तो वह देख लेगा। इसके बाद इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस अभी वासेपुर के दो और अपराधियों की तलाश कर रही है, जो इन तीनों घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से जो पांचों मोबाइल बरामद किए हैं, इसमें आपस में इनकी एक दूसरे से की गई बातचीत का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा यह लोग लगातार प्रिंस खान के संपर्क में भी थे। मोबाइल से ही इसका भी खुलासा हुआ है।

 डब्लू अंसारी को गोली मारने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहम्मद अयान उर्फ नानू और समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू प्रिंस खान से सीधे आदेश लेता था। इसके बाद यह लोग बाकी शूटरों का इंतजाम करते थे। सारा इंतजाम हो जाने के बाद ही यह लोग घटना को अंजाम देते थे।

BIG BREAKING : जज को धक्का मारने वाला ऑटो गिरिडीह से बरामद

झारखंड सहित कई राज्यों में खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई पढ़ाई

गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने फिर से दी जमीन कारोबारी को धमकी

नालंदा में हो रही थी खाद की लूट, रोकने पर पुलिस की हुई पिटाई

पत्रकार की बर्बर हत्या, मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीएबी के एग्रीकल्चर एरिया ऑफिसर को रौंदा

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe