Garhwa : Youth drowns in Annaraj Dam – गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित अनराज डैम में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। युवक के शव को शुक्रवार को पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि शानिवार को सुबह करीब 11बजे तक शव को टीम ने डैम से खोज पाने में असफल रही।
ये भी पढ़ें- Koderma : विधायक उमाशंकर अकेला ने अपनी ही सरकार की खोल दी पोल जब…जानें क्या है पूरा मामला
Garhwa : Youth drowns in Annaraj Dam
जानकारी के अनुसार रांची से शुक्रवार की देर रात ग़ढ़वा पहुँची 20 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार के सुबह से शव की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन शनिवार की सुबह 11 बजे तक टीम को शव को ढूढ़ने में सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल टीम शव को ढूढ़ने में जुटी हुई है।
Garhwa : Youth drowns in Annaraj Dam : तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था पिंटू
वही गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार एवं सीओ डैम पर पहुंचकर टीम से जानकारी ले रहे हैं और गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। आपको बताते चले कि डैम में डूबा युवक गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरोंजिया गांव निवासी पिंटू गुप्ता है। मृत युवक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ वोटिंग करने लिए अनराज डैम में पहुंचा था।
ये भी पढ़ें- Bokaro : चौकीदार संवर्ग सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू
बोटिंग के दौरान वह डैम में डूब गया। हालांकि पुलिस ने मृतक के साथ बोटिंग करने आये उसके दोस्तों से इस घटना को लेकर पूछताछ की है। घटना के बाद आस पास के इलाके में मातम पसर गया है।