धनबाद/झरिया : झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एएसपी ऑउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग के बाद जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. घटना बुधवार की सुबह की है. गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. घटना के बाद से स्थानीय लोगो में दहशत व्याप्त है. घटनास्थल के पास से ही रोजाना हजारों लोगों का आना- जाना लगा रहता है. अब लोगों को किसी अनहोनी का भय भी सताने लगा है.
गोफ से सुबह से ही गैस रिसाव हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां के लोग मौत के साए में जी रहे हैं. कब क्या अनहोनी हो जाए और कौन काल के गाल में समा जाए यह कोई नहीं जानता है. ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
धनबाद में आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है. कुछ दिनों पहले भी सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे मोहलबनी में जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हुआ और एक बड़ा गोफ बन गया. वहीं 4 अक्टूबर को झरिया-केंदुआडीह मुख्य मार्ग पर बीसीसीएल एरिया 06 के आरके ट्रांसपोर्ट आउट सोर्सिंग उत्खनन स्थल से महज 20 फीट की दूरी पर बीच सड़क में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई और गोफ बन गया. हालांकि दोनों घटना में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन जिले में आए दिन भू-धंसान की घटना से लोगों में दहशत है.