देवघर : विगत 2 अक्टूबर की सुबह देवघर के नगर थाना क्षेत्र के काली राखा स्थित हरिशरणम कुटिया के पास हुई गौरव नरौने नामक युवक को गोली लगने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में राजन पराशर, शशि वर्मा, रवि शंकर वर्मा उर्फ पप्पू और सुनील कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक गौरव नरौने 25 लाख रुपये के आर्थिक कर्ज में था. जिसकी वजह से उसने खुद को गोली मार ली. थाना प्रभारी ने बताया कि गौरव का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना के दिन पिछले रात से ही अपने अन्य साथियों के साथ दो अलग-अलग गाड़ी में घूम घूमकर शराब पीकर पार्टी मना रहा था.
इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ हरिशरणम कुटिया के पास स्थित कोका कोला गोदाम में रंगदारी मांगने की योजना बना रहा था. इस दौरान उसके साथ राजन पराशर, संतोष नरौने, शशि वर्मा, सौरभ झा, रविशंकर वर्मा और सुनील गुप्ता भी मौजूद था.
घटना के बाद उक्त स्थल पर छापेमारी के दौरान 7.65 बोर का खोखा, हांडी के बीच छिपा कर रखा हुआ अवैध देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पानी का बोतल और शराब का खाली बोतल भी बरामद हुआ है. नगर थाना की पुलिस ने इस दौरान वहां रहे चार युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इस घटना में जख्मी गौरव नरौने के वापस आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान लिया जा सके.
सुहागन ज्वेलर्स गोलीकांड का हुआ उद्भेदन, लूटे गए ज्वेलरी की होती थी खरीद