नवादा: Gaya Kiul रेलखंड के गारो बिगहा हॉल्ट के समीप रेल फाटक को तोड़ कर बगैर संपर्क पथ बनाये रेल लाइन बिछाये जाने का लोगों ने पिछले दिनों विरोध किया था और शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया था। लोगों के प्रदर्शन के बाद रेल प्रशासन ने लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। अब ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद गिरफ़्तारी का डर का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत 31 अगस्त और 6 सितंबर को गया कियूल रेलखंड दोहरीकरण कार्य करवा रही कंपनी ने गारो बिगहा हॉल्ट के समीप स्थित रेलवे फाटक को स्थानांतरित कर करीब 600 मीटर दूर बना रहा है। रेलवे फाटक को स्थानांतरित किये जाने का लोगों ने विरोध किया है। लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के दक्षिणी छोर पर गांव है जबकि उत्तरी छोर पर आंगनवाड़ी केंद्र और मिडल स्कूल है जिसके कारण आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल में पढ़ने जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी होगी।
संपर्क पथ बनाये बगैर रेलवे फाटक हटाए जाने के विरोध पर ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर संपर्क पथ बनाने की मांग की थी। प्रदर्शन की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक नीतू कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू मिश्रा, थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद सिंह गारो बिगहा गांव पहुंचे थे जहां तहकीकात करने पर सभी अधिकारियों एवं विधायक ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए रेल निर्माण कंपनी के एजीएम सिविल अजय कुमार पांडया से बात कर ग्रामीणों के आवागमन के लिए संपर्क पथ बनाये जाने की बात करने पर उन्होंने भी कहा था की टाइम बांड के कारण रेलवे फाटक को हटाया जा रहा है।
संपर्क पथ भी ग्रामीणों के लिए जल्द ही बना कर तैयार कर दिया जाएगा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण एवं रेल अधिकारी सहमत हुए थे तथा ग्रामीणों ने भी शांतिपूर्वक रेलवे को अपना कार्य करने दिया था। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण रेलवे लाइन से काफी दूर रहकर अपनी मांग को रख रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा ना तो प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार से रेल संपत्ति को हानि पहुंचाई गई थी और ना ही किसी ट्रेन के आवागमन को बाधित किया गया था इसके बावजूद रेल पुलिस ने लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
रेल पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमा में गांव के छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है साथ ही उन्हें नोटिस भेजा गया है। मुकदमा में गांव के राजीव कुमार, वीरेश सिंह, शंकर सिंह, गुल्ली कुमार, नीरज सिंह, गोलू कुमार को नोटिस भेज कर 24 सितंबर को रेल सुरक्षा बल कियूल के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BRA Bihar University के सीनेट सदस्यों का चुनाव संपन्न, 12 वर्ष के बाद…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Gaya Kiul Gaya Kiul Gaya Kiul Gaya Kiul Gaya Kiul Gaya Kiul
Gaya Kiul