रांची: बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने झारखंड में शराब बिक्री करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी जीडीएक्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, साथ ही इस एजेंसी द्वारा बैंक गारंटी के रूप में जमा किए गए आठ करोड़ रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।
एजेंसी को यह सजा तीन वर्षों के लिए लगाई गई है, जिसके फलस्वरूप इसे आगामी कार्यों के लिए अक्षम ठहराया गया है।
यह प्लेसमेंट एजेंसी को झारखंड के पलामू, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़ और बोकारो में खुदरा शराब बिक्री के लिए काम मिला था, लेकिन अब इन सभी जिलों में शराब बिक्री का जिम्मा एक नई प्लेसमेंट एजेंसी को सौंपा जाएगा।
जीडीएक्स पर आरोप है कि शराब बिक्री के बाद पैसा जमा नहीं किया गया था, और यह खुलासा गढ़वा में स्थित उत्पाद अवर निरीक्षक द्वारा किया गया था। इस वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के लिए एक कमेटी की गठन हुई और उसके पश्चात विभाग ने इस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।