Desk : नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। हजारों की संख्या में युवा, खासकर Gen-Z पीढ़ी के लड़के और लड़कियां, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया और सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया।
Breaking : सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन करने के फैसले से युवा वर्ग नाराज
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन करने के फैसले से युवा वर्ग नाराज है। उनका कहना है कि यह फैसला उनकी आवाज दबाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म करने की कोशिश है।
विरोध केवल सोशल मीडिया बैन तक सीमित नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी युवा सरकार के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं। यह आंदोलन धीरे-धीरे काठमांडू से नेपाल के अन्य शहरों तक फैल रहा है और इसे लोग “Gen-Z रिवोल्यूशन” का नाम दे रहे हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
Highlights