Ghatshila Up Chunav 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा से लेकर जेएमएम सभी पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है.वहीं आज (6 नवंबर) झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को समर्थन और उसके जनसभा को समर्थन देने के लिए गांडेय विधायिका सह राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन दामपाड़ा मैदान पहुंची. दामपाड़ा मैदान पहुंचकर विधायिका कल्पना सोरेन ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर मंत्री दीपक बिरुआ, समेत झामुमो के कई वरिष्ठ नेता विधायक उपस्थित रहे.
वही हजारों हजार की संख्या में महिलाओं ने अपनी नेत्री का जोरदार स्वागत किया. जहां अपने भाषण के दौरान विधायिक कल्पना सोरेन ने कहा कि आज स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी के कारण हमें चुनाव मे आना पड़ा है, झारखण्ड आंदोलन के दौरान स्वर्गीय रामदास सोरेन ने कंधे से कन्धा मिलाकर दीसोम गुरु का साथ दिया था.
स्वर्गीय रामदास सोरेन लगातार अपने क्षेत्र की जनता के सेवा में लगे रहते थे, रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन एक शिक्षित प्रत्याशी हैं और झामुमो ने इस कारण उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारा है. झारखण्ड की झामुमो सरकार ने स्वस्थ, शिक्षा, पेंशन, बिजली बिल माफ़ी, क़ृषि ऋण माफ़ी, मईया सम्मान योजना समेत तमाम योजनाएं सफलता पूर्वक राज्य मे चल रही है.
लाला जबीन की खबर…




































