Ghatsila by-election: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45) में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन कार्यालय ने नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) पूरी कर ली है। कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। अब केवल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।
अब सभी की नजरें इन 14 उम्मीदवारों पर टिकी हैं कि कौन यहां से जनता का भरोसा जीतकर विधानसभा पहुंचेगा। हालांकि, यहां मुख्य मुकाबला महागठबंधन के जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन और एनडीए के भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के बीच है।
Ghatsila by-election: कुड़मी समाज की चेतावनी
वहीं घाटशिला उपचुनाव से पहले कुड़मी समाज ने केंद्र और राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों पर समय रहते चर्चा नहीं हुई, तो वे घाटशिला उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे। कुड़मी समुदाय ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने की मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे किसी भी राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं देंगे।
बता दें कि, चुनाव आयोग ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 11 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यह सीट राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी।
Ghatsila by-election: चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है
- अधिसूचना जारी: 13 अक्टूबर 2024
- नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2024
- स्क्रूटनी: 22 अक्टूबर 2024
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2024
- मतदान: 11 नवंबर 2024
- मतगणना: 14 नवंबर 2024
Highlights