Giridih Accident : गिरिडीह के डुमरी पथ पर हरलाडीह में भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप कुमार मंडल के रुप में हुई जोकि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के खुखरा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया।
ये भी पढे़ं- Dumka Accident : रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा और फिर लग गई…
Giridih Accident : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक संदीप बाइक से पीरटांड़ से डुमरी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही संदीप की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो बकरी को बचाने के क्रम में कार असंतुलित होकर बीच रास्ते में आ गई और फिर कार की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
ये भी पढे़ं- शर्मनाक ! पति की हत्या का आरोप लगा महिला को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा और फिर…
घटना के बाद सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और शव को थाने के गेट पास ही रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे।