जहानाबाद : बिहार में नए डीजीपी विनय कुमार के पदभार संभालते ही पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। पुलिस अपराधियों और बदमाशों पर नकेल कसने में जुट गई है। इसी कड़ी में जहानाबाद पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल सुदामा यादव जो भेलावर थाना क्षेत्र की कनक बीघा गांव निवासी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी सुदामा यादव पर जिले में हत्या लूट के तीन मामले दर्ज थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि या अपराधी अपने घर आ रहा है तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस इसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को भारी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो लोग भी बड़े-बड़े अपराध में शामिल है। उसे जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : स्मैकर के खिलाफ छापेमारी, अवैध सामान बरामद, दो लोग गिरफ्तार
यह भी देखें :
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट