Giridih Accident : गिरिडीह में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें रिश्ता जोड़ने के लिए लड़की देख कर लौट रहे साले और बहनोई सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। ट्रक की टक्कर से बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तिसरी थाना क्षेत्र के नारायणा पुल की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : KYC Update का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधी धराए…
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के जयनगर परसाबाद के रहने वाली यशोदा देवी अपने पुत्र मुकुंद डोम, दामाद कृष्णा डोम अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने बाईक से गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो गांव गए हुए थे। कुल चार लोग
दो बाइक पर सवार होकर गए थे।
Giridih Accident : घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार
वापसी के दौरान नारायणा पुल पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित दोनों दूर जा गिरे। घटना में बाईक सवार देवघर के रहने वाले कृष्णा डोम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साला परसाबाद निवासी मुकुंद डोम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया
ये भी पढ़ें- Gumla Suicide : इमली के पेड़ पर लटक कर युवक ने दे दी जान, पत्नी से…
घटना के बाद तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एसआई नंदजी राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को पुलिस जीप में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहीं शव और दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इधर घायल मुकुंद डोम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—