Giridih : सरिया के शिवांगी मंडपम में रविवार को भाकपा माले का बगोदर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन “भाजपा हटाओ,लुट मिटाओ” नारे के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला सचिव जनार्दन प्रसाद व संचालन बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो कर रहे थे।सम्मेलन का मुख्य एजेंडा आगामी 9 सितम्बर को धनबाद में आयोजित विशाल एकता रैली की तैयारी एवम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर था।
मुख्य रूप से भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक ने कहा कि मासस के भाकपा माले में विलय होने से भाकपा माले झारखंड में और खासकर उत्तरी छोटानागपुर में एक बड़ी वामपंथी ताकत के रूप में उभरी है आगामी 09 सितंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक बड़ी एकता रैली का आयोजन किया गया है और इस रैली को सफल करने की बड़ी जिम्मेवारी बगोदर विधानसभा के कार्यक्रताओं के भी कंधों पर है जिसमे गांव गांव में बड़े पैमाने पर ग्राम सभाएं कर लोगों को रैली के लिए प्रेरित करना होगा।
Giridih : ये रैली झारखंड की राजनीतिक दशा और दिशा तय करेगी
अभी जो वर्तमान राजनीतिक हालात हैं उसमें भाजपा लगातार झारखंड में पुनः वापसी के सभी दांव पेंच खेलने में लगी है और उनकी इस कोशिश को नाकाम करने में हमारी पार्टी का भी अहम योगदान तय करना होगा। इस लिहाज से ये रैली झारखंड की राजनीतिक दशा और दिशा तय करने में काफी अहम भूमिका निभाने वाली है। भाजपा का ये मंसूबा जो कि फिरसे झारखंड को एक साम्प्रदायिक उन्माद की तरफ धकेल कर सत्ता हासिल करने की है उसे भी विफल करने में ये एकता रैली एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।
आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमर कस कर भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ एक जुट होकर बड़ी लड़ाई लड़ने की दिशा में जनता को एकजुट करने की अपील की।मौके पर सीताराम सिंह,भोला मंडल,पूरन महतो,मुश्तक्कीम अंसारी,संदीप जायसवाल,पूनम महतो,सोनु पांडेय,पवन महतो,लालमणी यादव,जिम्मी चौरसिया,कामेश्वर यादव,कुश कुमार,अमन पांडेय,गजेंद्र महतो,शुभम मिश्रा,राहुल राज मंडल सहित सैकंडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरिया से राज रवानी की रिपोर्ट—