Giridih : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक ने क्षेत्र के तिसरी, गावां व राजधनवार में पूर्व में आपूर्ति किए जा रहे 11 मेगावाट बिजली के जगह पर मात्र 4 मेगावाट बिजली सप्लाई देने समेत अन्य मांगो को लेकर मंगलवार को विद्युत विभाग को मांगपत्र सौंपा है।
ये भी पढ़ें- Pakur clash : दो समुदाय में झड़प, घर आग के हवाले, पत्थरबाजी और बमबाजी के बीच हुआ…
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी
पूर्व विधायक ने इसके साथ ही अल्टीमेटम देते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। इन मांगो को लेकर 24 जून तक का अल्टीमेटम यादव ने मुन्ना राणा, मुन्ना गुप्ता, छोटू यादव, राजेश यादव आदि कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारी के हाथों झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के महाप्रबंधक के नाम मांगपत्र सौंपा है।
ये भी पढ़ें- हो गया ऐलान, Jairam Mahato की पार्टी विधानसभा में इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव…
इस दौरान धनवार, गावां और तिसरी में 12 मेगावाट बिजली सुनिश्चित करने, तिसरी में एसडीओ और गावां में कनीय अभियंता के रिक्त पदों पर पोस्टिंग करने, गावां के गदर पावर ग्रिड को चालू करने और तमाम गांवों में जले हुए ट्रांसफर्मर और जर्जर हुए तारों को 24 जून तक बदलने की मांग की है। अन्यथा 24 जून के बाद विद्युत सबस्टेशन का घेराव करने और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।