Giridih : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेठियाटांड स्थित सोनाअहरा तालाब में आज एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गुड्डू साव के रूप में हुई है, जो पेठियाटांड का ही रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Highlights
शाम में घर से निकले थे
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुड्डू साव शनिवार शाम घर से निकले थे लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह किसी काम में व्यस्त होंगे, लेकिन जब सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला, तो खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने सोनाअहरा तालाब में शव को तैरते देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Giridih : आत्महत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। गुड्डू साव के असामयिक निधन से परिजन बदहवास हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, जिससे स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुड्डू साव की मौत दुर्घटना थी, आत्महत्या या फिर किसी साजिश का परिणाम। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना से जुड़ी जानकारी सामने आते ही इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट—