Giridih: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मौके से 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। फैक्ट्री का संचालन महज तीन दिन पहले ही शुरू किया गया था। इस गिरोह का कनेक्शन बिहार से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
Giridih: भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और हथियार निर्माण सामग्री मिली। बरामद सामान में 6 देसी पिस्टल, 11 मैगजीन, 7.65 एमएम की 5 जिंदा कारतूस, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल, 13 पिस्टल का बैरल, 12 स्लाइड (पिस्टल के पार्ट), 6 बेस मिलिंग मशीन, मैगजीन बनाने के 2 डाइस और अन्य निर्माण सामग्री शामिल हैं।
Giridih: 6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस के अनुसार, गिरोह बड़े पैमाने पर हथियार तैयार करने की योजना में था, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम शायर अली (मार्गोमुंडा, देवघर), फुरकान अंसारी, मो. चुन्ना उर्फ वसीम, मो. समीर मल्लिक, मो. मंगली और मो. कमरूद्दीन उर्फ सदना (मुंगेर, बिहार) हैं। इनमें से शायर अली के मकान के निचले हिस्से में फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस उस्मान अंसारी (मार्गोमुंडा) की तलाश में जुटी है जो इस गिरोह से जुड़ा हुआ है।
Highlights
