Giridih News: बिरनी अंचलाधिकारी एवं भाजपा नेता नारायण पाण्डेय के खिलाफ लाठी मार्च की तैयारी

Giridih News: बिरनी प्रखंड के हरदीया गांव में भाकपा माले प्रखंड कमिटी की एक बैठक आयोजित किया गया. बिरनी के पोखरिया खाखीपिपर गांव में गलत तरीके से सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाला भाजपा नेता एवं अंचलाधिकारी के खिलाफ भाकपा माले लाठी मार्च निकालने की तैयारी कर रही है. बता दें कि बीते 06 नवम्बर को माले के द्वारा अंचल कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह जी ने कड़े शब्दों में कहा था कि पोखरिया खाखीपिपर, हरदिया जमीन मामले का समाधान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो, अंचल कार्यालय को उठा कर पोखरिया ले जाएंगे और जन अदालत लगाकर सुनवाई किया जाएगा. कामरेड विनोद कुमार सिंह के बातों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इस आशय की जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने दिया है! पोखरिया, खाखीपिपर जमीन के मामले को तत्काल लोकल कमिटी की बैठक आयोजित कर भाजपा नेता नारायण पाण्डेय एवं अंचलाधिकारी के खिलाफ लाठी मार्च निकालने का निर्णय लिया गया तथा हरदिया जमीन संबंधित मामले को लेकर एक टीम वरिय अधिकारी से मिलकर वार्ता करेगें.

Giridih News: धान संग्रह करेंगी पार्टी

16 जनवरी शहादत दिवस को सफल बनाने के लिए धान संग्रह करेंगी पार्टी प्रत्येक गांव, टोला में एक टोली बना कर घर घर धान संग्रह करने का निर्णय लिया है. प्रत्येक पंचायत से 20- 25 क्विंटल धान संग्रह करने का निर्णय लिया गया है. जो किसान धान बेच दिए हैं उनसे सहयोग राशि या फिर चावल संग्रह किया जाए. इसे सभी प्रखंड कमेटी सदस्य अपने अपने ब्रांचों में बैठक कर तैयारी शुरू करेंगे. निर्णय लिया गया कि 24 नवम्बर को समय 10 बजे दिन पलौंजिया हटिया मैदान में प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक आयोजित किया गया है जीबी बैठक में सभी साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है. बिरनी से राज रवानी की खबर…
spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img