Giridih : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में एक वाहन का पीछा करने के दौरान डुमरी थाना की गश्ति गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। घटना में गश्ति गाड़ी के चालक की मौत हो गई वहीं पुअनि भास्कर हवलदार हुलास मुर्मु एवं मिशिर मुर्मू घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- Ranchi : अलका तिवारी बन सकती है झारखंड की अगली मुख्य सचिव !
Giridih : इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक जवान ने दम तोड़ा
घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में करने के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया। इसी दौरान दुर्गापुर ले जाने के क्रम में चालक रंजीत साव की बीच रास्ते में ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल पुलिस कर्मियों का इलाज धनबाद में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने गंवाई जान…
इधर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुअनि भास्कर को सूचना मिली कि कोई संदिग्ध वाहन जीटी रोड से गुजर रही है, उस समय चिरैया मोड़ में प्रेट्रोलिंग चल रहा था जिसपर वाहन पीछा कर पकड़ने के क्रम में संदिग्ध वाहन के साईड डैस से गश्ति गाड़ी में ठोकर मार दिया जिससे यह घटना घटी।
गिरिडीह से नवीन पांडेय की रिपोर्ट—