Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Giridih: वज्रपात से एक व्यक्ति और दो पशुओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Giridih: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति और दो पशुओं की मौत हो गई। दरअसल, रविवार को अचानक बारिश शुरू हुई। इस दौरान खूब बिजली भी कड़की। इस दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आने से जिले के गांडेय थाना इलाके के गोराडीह गांव में 50 वर्षीय झारी यादव की मौत हो गई। साथ ही उनके दो पशुओं की भी मौत हो गई।

Giridih: वज्रपात से व्यक्ति की मौत

वहीं घटना से मृतक के घर में मातम पसर गया। इस दौरान आसपास के लोग उसके घर पहुंचे। साथ ही जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मृतक के घर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे बारिश शुरू हुई और तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली भी कड़कना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान झरी महतो घर के बाहर बने पशुओं को रखने के लिए झोपड़ीनुमा शेड में पशुओं के साथ था। इसी दौरान सभी वज्रपात की चपेट में आ गए। इसमें दो पशुओं के साथ एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe