Giridih : गिरिडीह नगर थाना परिसर में रामनवमी और चैती छठ के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ-साथ अखाड़ा समितियों व देखने आने वाले लोगो की सुविधाओ पर चर्चा हुई।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : पिठौरिया सरहुल जुलूस विवाद मामले में दो आरोपी धराए, जाम हटी…
वहीं बताया गया कि शहर के बड़ा चौक रामनवमी का मुख्य केंद्र होता है। जहां सभी समितियां प्रदर्शन करने पहुंचती है उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा वही ट्रैफिक रूट को लेकर भी जानकारी दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इसे लेकर अलर्ट है असामाजिक तत्वों पर हमारी कड़ी नजर है वहीं सभी अखाड़ा समिति से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की सूचना परेशानी आने पर वह तुरंत प्रशासन को दें जिस पर तुरंत समाधान किया जा सके।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कैबिनेट की इस दिन होगी अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर…
Giridih : डीजे का प्रयोग पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध
इसके साथ ही सभी शांति समिति के सदस्य और अखाड़ा समितियों से कहा गया कि डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ऐसा करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी को भी बैठक में विस्तृत रूप से बताया गया और सभी महावीर मंडल व अखाड़ा समितियां से भी आने वाली समस्याओं और परेशानियों के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली गई।
ये भी पढ़ें- Saraikela Double Murder : डबल मर्डर से दहली सरायकेला, पत्नी और बच्चे को ब्लेड से काटकर निर्मम हत्या फिर…
मौके पर सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व सभी महावीर मंडल के साथ अखाड़ा समितियों के लोग और शांति समिति के कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–