बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh को जान से मारने की धमकी मिली है। गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी पाकिस्तान के नंबर से फोन कर उनके सांसद प्रतिनिधि रहे और भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर को फोन कर दी गई। धमकी मिलने के बाद अमरेंद्र कुमार अमर ने बेगूसराय नगर थाना समेत बेगूसराय के एसपी और डीएम से लिखित शिकायत की है। मामले में अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पाकिस्तान नंबर से फोन करने वाले ने मुझे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को गालियां दी और कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
उन्होंने बताया कि धमकी वाला फोन सुबह करीब 11:28 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप पर आया। फोन उठाते ही फोन करने वाले ने मुझे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बारे में गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मैंने तुरंत मामले की जानकारी बेगूसराय के एसपी और गिरिराज सिंह के सहयोगी को दी और फिर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
‘कहां हो’ से शुरू की बात
पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि आम तौर पर मैं ऐसे नंबर से आये कॉल या मैसेज को इग्नोर करता हूं लेकिन उस वक्त जल्दी में था तो बेध्यानी में नंबर देखे बगैर कॉल उठा लिया। हेलो बोलते ही कॉल करने वाले ने पूछा कहां हो, तो मैंने पूछा कि मुझे जानते हो कि किसको कॉल कर रहे हो। इतने में ही उसने गाली गलौज शुरू कर दी और जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
डीएम एसपी समेत इंटेलिजेंस को दी जानकारी
भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि कॉल आने के तुरंत बाद मैंने बेगूसराय के डीएम, एसपी समेत इंटेलिजेंस को मामले की सूचना दी और जांच की मांग की। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच की मांग की।
पुलिस ने कहा
मामले में मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने +92 नंबर से कॉल कर धमकी देने की सूचना दी है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि कॉल कहां से आया। नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किसने कहां से कॉल किया था। चूंकि नंबर विदेश का है तो मामले में हम अपने स्तर से जांच के साथ ही वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दे रहे हैं ताकि कार्रवाई की जा सके।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- West Bengal में बिहार के छात्र से दुर्व्यवहार मामले में चिराग ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा…
Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh
Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh