आरा : भोजपुर में दो दिन से लापता युवती का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव सहार थाना क्षेत्र के बजरेया गांव स्थित काली मंदिर के समीप कुएं से सोमवार की सुबह बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजन द्वारा युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने को उद्देश्य उसके शव को कुएं में फेंकने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतका सहार थाना क्षेत्र के बजरेया गांव निवासी उमा शंकर सिंह की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


