औरंगाबाद: औरंगाबाद में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब मामले में गिरफ्तार एक युवक को छोड़ने के एवज में पचास हजार रूपये लेनदेन का एक मामला सामने आया है। मामले में बातचीत का ऑडियो और रूपये के लेनदेन का वीडियो भी सामने आया है। मामले में बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार की अहले सुबह एक युवक को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर लिया और उसे छोड़ने के एवज में अस्सी हजार रूपये की मांग की गई।
युवक के परिजनों के मान मनौव्वल के बाद मद्य निषेध के अधिकारियों ने पचास हजार रूपये पर बात बनी। पकडे गए युवक तेंदुआ निवासी धीरज कुमार ने बताया कि वह सोमवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच चाय पीकर लौट रहे थे तभी कॉलेज मोड़ के समीप मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और धमकी दी कि अगर रूपये नहीं दोगे तो शराब के मामले में जेल भेज दूंगा।
उनलोगों ने उससे अस्सी हजार रूपये की मांग की थी लेकिन परिजनों के मन मनौव्वल के बाद पचास हजार रूपये पर बात बनी और लेने के बाद अधिकारियों ने युवक को छोड़ा। मामले में उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया में JDU की बैठक, नेताओं ने कहा…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
80 Thousand 80 Thousand 80 Thousand
80 Thousand