28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

चुनाव के दौरान मद्य निषेध इकाई ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के विशेष अभियान दल ने भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब बरामद की है। अभियान दल को अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में टेंपु से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।

मद्य निषेध इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना जिला में होम डिलीवरी के नटेवर्क को ध्वस्त करने हेतु नेउरा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान दल ने कल यानी बुधवार की रात्री में स्थानीय थाना के सहयोग से पीछा करते हुए उक्त वाहन को चिन्हित कर टेंपु जिसका रजि. नंबर- BR01GH3447 पर लदा कुल 263.5 लीटर विदेशी शराब, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल को जब्त करते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। है। इस संबंध में कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : कुख्यात वांछित अपराधी शाहिल गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles