Sunday, August 3, 2025

Related Posts

रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो, 12 जून को 25 जिला में कांग्रेस करेगी…

पटना: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और अभी से राजनीति पूरी तरह गर्म हो चुकी है। राजधानी पटना में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेसवार्ता किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार पूरी तरह से राज्य सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बार नई थीम लाया है कि बिहार में नौकरी दो या सत्ता छोड़ दो। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी है, गरीबी है लेकिन सरकार रोजगार और पलायन पर बात नहीं करती है।

आगामी विधानसभा में चुनाव में अब जनता भी सरकार से यही कह रही है कि रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस 12 जून को राज्य के 25 जिलों में रोजगार कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। सभी जिलों में NSUI के वरिष्ठ नेता प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने भाजपा जदयू से सवाल किया कि राज्य के 45 विभागों में करीब 5 लाख पद रिक्त हैं तो फिर उस पर बहाली क्यों नहीं हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पिछले कई परीक्षाओं में पेपर लीक का निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो, 12 जून को 25 जिला में कांग्रेस करेगी...

यह भी पढ़ें – गरीब जनजातीय समूहों को पक्का मकान देना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एन संविदा कर्मियों को स्थायी किये जाने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि संविदाकर्मियों से राज्य सरकार धोखा कर रही है। उन्हें पक्की नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक किसी भी संविदाकर्मी की नौकरी पक्की नहीं हुई। सरकार समान काम के बदले समान वेतन दे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  गरीब जनजातीय समूहों को पक्का मकान देना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा…

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe