NAWADA: नवादा में एक बकरी ने ऐसा क्या कर दिया कि
एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी में रहने वाले चार लोगों पर
जानलेवा हमला कर दिया. यह बात अभी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सनोखरा गांव का है.

बकरी ने खेत में लगी फसल को खा लिया था, इसपर गहराया विवाद

जहां एक बकरी ने खेत में लगी गेहूं की फसल को खा लिया. इसके बाद दोनों पड़ोसियों में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी से धारदार हथियार से अपने पड़ोस के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.
घटना में एक महिला समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस से की है.
घटना को लेकर पीड़िता लाली देवी ने बताया कि बकरियों ने
पड़ोसी के खेत में लगे गेंहू की फसल को खा लिया.
इस बात से गुस्साई पड़ोसी ने घर में घुस कर परिवार के सभी
लोगों पर पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में शंभू चौधरी, नीतीश कुमार, सूरज कुमार और लाली देवी बुरी तरह से घायल हो गई है. पीड़ित परिवार ने पड़ोस के रामाशीष चौहान,कुंदन चौहान और चंदन चौहान पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट: अनिल शर्मा
- Big Breakthrough : जमशेदपुर के कारोबारी कैरव गांधी अपहरण केस में बिहार से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- पीरपैंती के ग्रामीणों ने किया पावर प्लांट निर्माण का समर्थन
- सेवन स्टार्स अकादेमी, हेहल में Academic Competition के विजेताओं का सम्मान, छात्रों की प्रतिभा को मिला मंच
Highlights


