पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार
गोड्डा : जिले में युवती के साथ शादी झांसा देकर युवक ने शारीरिक शोषण किया.
जिसके बाद वो गर्भवती हो गई और पीड़िता को एक बच्चा भी हुआ.
पीड़िता ने जब शादी के लिए कहा तो वो मुकर गया.
इसके बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला गोड्डा जिले के राजाभिट्टा थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मजबूर अंसारी नामक
एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करता रहा,
जिससे वो गर्भवती हो गई और एक बच्चा भी हुआ है.
थाना में मामला दर्ज
राजाभिट्टा थाना अंतर्गत एक महिला पिड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी अनु. जाति/जनजाति द्वारा अनु जाति/जनजाति थाना कांड संख्या 04/22 धारा 417/376(N) भादवि एवं 3(2)(V क) अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम विरुद्ध प्राथमिकी अभियुक्त मजबूर अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता मिस्टर अंसारी सा. लिलातरी थाना राजाभिट्टा जिला गोड्डा के मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मजबूर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इसकी जानकारी गोड्डा एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने प्रेस रिलीज कर दी. वहीं पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि जिला में यौन शोषण व सामूहिक दुष्कर्म के हाल में कई मामले सामने आए हैं पुलिस द्वारा इस तरह के घटित अपराध के बाद कार्रवाई भी हुई है लेकिन इस अपेक्षित अंकुश अब भी नहीं लगा है और इस वजह से आए दिन ऐसे मामले आते ही रहते हैं.
रिपोर्ट: प्रिंस
Highlights














