Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Godda Loot : फोन पर कर रहे थे बात, बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधी ले उड़े 3 लाख, जांच में जुटी पुलिस…

Godda Loot : गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र के गोपीचक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। अपराधियों ने दिनदहाड़े धान के व्यापारी से मोटरसाइकिल के डिक्की से तीन लाख रुपए उड़ा ले गए। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

Godda Loot : इसी बैंक से पैसे निकालकर जा रहे व्यापारी
Godda Loot : इसी बैंक से पैसे निकालकर जा रहे व्यापारी

Godda Loot : धान व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राशिद गोपीचंद बैंक से पैसा निकासी कर अपने घर की तरफ जा रहे थे। घर पहुंचने के बाद वे घर के बाहर गाड़ी खड़ी करके किसी से फोन पर बात करने लगे।

Godda Loot : घटना की जानकारी देता भुक्तभोगी
Godda Loot : घटना की जानकारी देता भुक्तभोगी

इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये लेकर भाग निकले। इस वही इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe