Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

दुकान में बैठे थे स्वर्ण व्यापारी, कट्टा का भय दिखाकर अपराधियों ने की लूटपाट

[iprd_ads count="2"]

छपरा : छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के मीठा बाजार में स्वर्ण व्यापारी पंकज कुमार अपने दुकान में बैठे हुए थे। तीन मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने कट्टा का भय दिखाकर लगभग लाखों मूल्य के सोना ले जाने में सफल रहे। जाते वक्त छह राउंड गोलियां चलाई। जिससे पंकज कुमार के दाहिने पैर में एक गोली लग गई। इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

दुकान में बैठे थे स्वर्ण व्यापारी, कट्टा का भय दिखाकर अपराधियों ने की लूटपाट

घटनास्थल पर पहुंचे सारण प्रमंडल रेंज के DIG व SP, मामले की कर रहे हैं जांच

आपको बता दें कि परिजन ने स्वर्ण व्यापारी को अपने निजी वाहन से एकमा पटना नर्सिंग होम में लेकर चले आए। व्यपारी डॉ. एस कुमार के देखरेख में इलाज चल रहा है। सारण के आरक्षी अधिक्षक व सारण प्रमंडल रेंज के डीआईजी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दिया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े : अपराध का अड्डा बना बक्सर, अपराधियों ने युवा RJD नेता अर्जुन यादव को मारी गोली…

यह भी देखें :

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट