Gonda RPF की कस्टडी में युवक की मौत – मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की RPF की कस्टडी में मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिवार वालों ने युवक के मौत का आरोप RPF के कर्मचारियों पर लगाया है. उनका कहना है कि आरपीएफ ने युवक के साथ मारपीट की है. जिससे उसकी जान चली गई. मोर्चरी के बाहर भी युवक के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि आरपीएफ वालों ने युवक के शव को मोर्चरी के बाहर छोड़ दिया था.
मृत व्यक्ति की बेटी ने कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि उनके पिता को कर्मचारियों ने करंट लगाया है और करंट के झटके लगने से उनके पिता का जान गई है.मृतक का नाम संजय बताया जा रहा है. मृत व्यक्ति को आरपीएफ वालों ने छह टिन सरसों के तेल की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने मोतीगंज से गुवाहाटी जा रही माल गाड़ी से छह टिन सरसों का तेल चोरी किया था.
कस्टडी में युवक की मौत – परिजन ने लगाए तरह-तरह के आरोप
संजय के परिवार वालों ने RPF के कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि बीते दिन 11 बजे RPF के कर्मचारियों ने संजय को जबरन पकड़कर अपनी गाड़ी मे बैठाया और पूरे गांव में चक्कर लगाया. घूमने और अपनी पूछताछ पूरी करने के बाद कर्मचारियों ने उन्हें पीटा, मार पीट करने के वजह से उनकी जान चली गई. वह संजय को लेकर रात साढ़े 11 बजे गोंडा मेडिकल कॉलेज गए.
जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वाहन सभी संजय के मृत शरीर को लेकर गोंडा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में गए और उन्हें वहां छोड़कर चले गए. उन्होंने उनके मृत होने या अस्पताल में ले जाने या उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर तक परिवार वालों को नहीं दी.
तेल चोरी का था आरोप
बता दे, संजय के ऊपर तेल चोरी का आरोप लगाया गया था. आरपीएफ गोंडा के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर महेंद्र प्रसाद दुबे ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मालगाड़ी से तेल चोरी के आरोप में संजय और उसके भी पवन को हमने गिरफ्तार किया था. पवन अभी जेल में है. संजय को टीम कल गिरफ्तार करने के लिए गई थी. संजय को गिरफ्तार करने के बाद जब टीम उसे लेकर थाना आ रही थी, इस बीच संजय की तबीयत खराब हो गई. उसकी तबीयत को देखते हुए टीम उसे गोंडा जिला अस्पताल ले गई.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपनी बातों को आगे रखते हुए असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर महेंद्र प्रसाद दुबे ने कहा कि ये घटना काफी दुखद है. इस मामले को लेकर जांच भी चल रही है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक हम सभी ये कैसे मान ले की संजय के साथ मारपीट हुई है. जब रिपोर्ट आएगा तब ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Highlights


























