Saturday, September 27, 2025

Related Posts

झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी, केंद्र से PMAY-G के तहत 222069 नए आवासों की मिली स्वीकृति

रांची. झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेशवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार से 222069 नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है।

PMAY-G के तहत 222069 नए आवासों की स्वीकृति

इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात हुई। यह बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में झारखंड राज्य के लिए 2,22,069 नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की है।

आगे उन्होंने लिखा, “यह निर्णय झारखंड के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह स्वीकृति अंतिम आवास + 2018 सर्वेक्षण सूची में दर्ज पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु दी गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार, जिन्होंने झारखंड के गरीबों और वंचितों के लिए इस महत्वपूर्ण स्वीकृति को संभव बनाया।”

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe