NDA पटना: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की। राजधानी पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन डेमोक्रेटिक पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा को अपना समर्थन देगी। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
यह भी पढ़ें – ED की छापेमारी में करोड़ों रूपये हुए थे बरामद, अब सरकार ने कर दिया बर्खास्त
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से भी हमारा अच्छा संबंध है लेकिन हम चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर NDA की ही सरकार बने। विधानसभा चुनाव में हम अपना समर्थन नीतीश कुमार को देंगे। आज के दिन में बिहार में लालू यादव से अधिक मजबूत नीतीश कुमार हैं और बिहार में एक बार फिर से उनकी ही सरकार बनेगी। NDA
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – PUSU Election- पटना साइंस कॉलेज परिसर में भिड़ा छात्रों का दो गुट
पटना से महीप राज की रिपोर्ट