गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने 549 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 4 एटीएम कार्ड व एक पासपोर्ट भी जप्त किया है। जप्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख रुपये आंकी गयी है। इस मामले में सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि बरौली पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि बतरदेह गांव निवासी बिटटू दास स्मैक का तस्करी करता है। सूचना के आधार पर बरौली पुलिस ने बतरदेह गांव मे छापेमारी कर बिट्टू दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान उसने स्मैक तस्करी की बात स्वीकार की और उसके निशानदेही पर बरौली पुलिस आलापुर के विजय मल के घर छापेमारी कर साबुनदानी में छुपाकर रखे गए 549 ग्राम स्मैक, 4 एटीएम कार्ड और एक पासपोर्ट बरामद किया। हालांकि विजय मल पुलिस की आने की भनक मिलते ही भागने में सफल हो गया। एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि विजय मल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Madhepura में मादक पदार्थ के साथ 2 गिरफ्तार
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Gopalganj Police Gopalganj Police
Gopalganj Police