रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत एवम सुतरी पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक़्रम का गोला प्रमुख गीता देवी, गोला (पश्चिम) जिला परिषद सदस्य सरस्वती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी
संजय कुमार सांडिल्य, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, मगनपुर मुखिया नुरुल्ला अंसारी एवं सुतरी मुखिया सतीश
कुमार मुर्मू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

वही अतिथियों ने लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इधर, प्रखंड के बिभिन्न बिभागीय कर्मचारियों द्वारा स्टॉल
लगा कर फॉर्म जमा लिया जा रहा था।
इस शिविर में सभी प्राप्त आवेदनों को यथासंभव हो सके तो शिविर में हीं निष्पादित करने का प्रयास किया गया।
रिपोर्ट : करमजीत सिंह जग्गी
