सरकारी बैंक आज नहीं खुलेंगे, लगातार चौथे दिन बैंकिंग सेवाएं ठप

पटना : अगर आप बैंक के किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले हैं तो ठहर जाइए। देशभर के सरकारी बैंकों (PSBs) में आज यानी 27 जनवरी को ताले लटके हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की हड़ताल के चलते आज शाखाओं में कामकाज पूरी तरह बंद है। शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद, यह लगातार चौथा दिन है जब बैंकिंग सेवाएं ठप पड़ी है।

क्यों बंद हैं आज बैंक?

बैंक कर्मचारी फाइव डे बैंकिंग (सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम) को तुरंत लागू करने की मांग कर रहे हैं। 23 जनवरी को सरकार के साथ हुई सुलह बैठक के नाकाम होने के बाद यूनियन ने आज काम रोकने का फैसला किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब मार्च 2024 के समझौते में सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी तो सरकार इसे लागू करने में देरी क्यों कर रही है?

ग्राहकों की बढ़ी मुसीबत, चेक क्लियरेंस अटका

हड़ताल के कारण एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े सरकारी बैंकों में नकद जमा, निकासी और चेक क्लीयरिंग जैसे काम पूरी तरह बंद हैं। लगातार तीन दिन बैंक बंद होने से कैश की किल्लत भी हो सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि नेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) सेवाएं चालू हैं।

प्राइवेट बैंकों के काम नहीं होंगे बाधित

आपको बता दें कि ध्यान दें कि यह हड़ताल मुख्य रूप से सरकारी बैंकों में है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों की शाखाएं आज खुली हैं और वहां कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।

यूनियनों का सख्त रुख

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के अनुसार, यह हड़ताल मजबूरी में की गई है क्योंकि सरकार उनकी वाजिब मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। यूनियन नेताओं का स्पष्ट कहना है कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक ज्यादा काम करने को तैयार हैं, लेकिन शनिवार की छुट्टी अब लागू होनी ही चाहिए।

यह भी पढ़े : सरकारी बैंकों में Bank Strike: लगातार चौथे दिन प्रभावित रहेगा कामकाज, पांच दिवसीय सप्ताह की मांग पर अड़े कर्मचारी

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img