गयाजी: गया बार एसोसिएशन गया जी की ओर से अधिवक्ताओं ने पटना में अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्या और गया जी में अधिवक्ता ज्वाला मेहता पर हुए हमले के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला। शांति मार्च गया बार एसोसिएशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया। अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ में स्लोगन लिखे तख्तियां साथ लेकर चल रहे थे।
विरोध मार्च का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अध्यक्ष कैसर सरफुद्दीन व सचिव रवींद्र प्रसाद कर रहे थे। इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी एडवोकेट जितेंद्र कुमार, एडवोकेट संजय सिंह, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण शामिल थे। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं दोनों घटना की निंदा करते हुए अधिवक्ता सुरक्षा बिल लाए जाने और अधिवक्ता पर हमला होने पर थाने में तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं का एक डेलीगेट जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- एक स्कूल ऐसा भी: कक्षा तो है भवन नहीं, पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ते हैं छात्र
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट